Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 14:53
मुम्बई : शहर स्थित आजाद मैदान के नजदीक शनिवार को हुई हिंसा के सिलसिले में 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा में दो युवक मारे गए थे और कम से कम 55 घायल हुए थे। पुलिस ने बताया कि आज स्थिति सामान्य है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘कल शाम से स्थिति सामान्य है। हमने आजाद मैदान के नजदीक भारी पुलिस बल तैनात किया है।’ पुलिस ने बताया कि कल की हिंसा के सिलसिले में 20 से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए हैं और उनपर छेड़छाड़, चोरी सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिंसा के दौरान भीड़ ने महिला पुलिसकर्मियों से दो सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) और एक पिस्तौल छीन ली थी। मालूम हो कि शनिवार को आजाद मैदान में असम हिंसा के विरोध में आयोजित एक रैली में शामिल होने आए लोगों के हिंसा पर उतर जाने से 45 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 55 लोग घायल हो गए थे। भीड़ ने बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया, पथराव किया और कई वाहनों को आग लगा दी।
असम हिंसा और म्यामां में अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों के विरोध में शहर स्थित रजा एकेडमी ने रैली बुलाई थी। पूर्व पुलिस अधिकारी शमशेर खान पठान के राजनीतिक संगठन आवामी विकास पार्टी (एवीपी) ने भी इसमें हिस्सा लिया था। पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा इस बात की जांच करेगी कि क्या आजाद मैदान में रैली के आयोजकों ने कोई भड़काऊ भाषण दिया था और क्या कल हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 14:53