Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 21:45

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लगातार अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा से नाराज कांग्रेस ने बुधवार को उनको चेतावनी देते हुए कहा कि यह पार्टी की संस्कृति नहीं है।
कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने उनके बयानों को बहुत गंभीरता से लिया है। उनको स्पष्ट कह दिया गया है कि यह कांग्रेस की संस्कृति नहीं है।
बेनी प्रसाद ने मंगलवार को कहा था कि प्रधानमंत्री बनने की बात तो एक तरफ सपा प्रमुख प्रधानमंत्री कार्यालय में सफाई कर्मी के पद के भी योग्य नहीं हैं। मिस्त्री ने कहा कि जब वह बेनी प्रसाद से मिले तो उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया।
इससे एक सप्ताह पहले बेनी प्रसाद ने यह कहकर कांग्रेस को शर्मिदा कर दिया था कि 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता सपा की बी टीम के तौर पर काम कर रहे थे। कांग्रेस ने तब इस बयान को कम महत्व देते हुए कहा था कि यह पार्टी का अंतरूनी मामला है और इसे सुलझा लिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 21:45