मुल्लापेरियार पर संविधान पीठ करेगी सुनवाई - Zee News हिंदी

मुल्लापेरियार पर संविधान पीठ करेगी सुनवाई



नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ तमिलनाडु और केरल की ओर से दाखिल आवेदनों पर मंगलवार को सुनवाई करेगी जिसमें विवादास्पद मुल्लापेरियार बांध के संबंध में नए विवाद में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है।

 

इस मामले पर न्यायमूर्ति डी के जैन, न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा, न्यायमूर्ति दीपक वर्मा, न्यायमूर्ति सी के प्रसाद और न्यायमूर्ति ए आर दवे की पीठ अपराह्न साढ़े तीन बजे सुनवाई करेगी। तमिलनाडु और केरल सरकारों की ओर से दायर आवेदनों के अतिरिक्त डीएमके की ओर से सोमवार को दायर आवेदन पर भी सुनवाई हो सकती है।

 

गत एक दिसंबर को तमिलनाडु सरकार ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाकर केरल सरकार पर मुल्लापेरियार बांध विवाद में डर की भावना पैदा करने का आरेाप लगाया था और न्यायालय से राज्य को इस मुद्दे पर कोई भड़काउ बयान देने से रोकने का निर्देश देने की मांग की थी।  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 12, 2011, 23:58

comments powered by Disqus