Last Updated: Monday, January 23, 2012, 14:46
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने पिछडे मुसलमानों को नौ प्रतिशत का आरक्षण दिये जाने के कांग्रेस के वायदे की सोमवार को कड़ी आलोचना करते हुये कहा कि संविधान विरोधी इस कदम को लेकर संसद और सड़क पर आंदोलन किया जाएगा।
उमा भारती ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने पिछड़े मुसलमानों को नौ प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा किया है। यह वायदा पूरी तरह से संविधान विरोधी है। धर्म के आधार पर समाज को बांटने की साजिश है।
उन्होंने कहा कि हम पूरी ताकत से इस कदम का विरोध करेंगे। इसके लिए संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन चलाया जाएगा।
उमा ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के इस बयान की कड़ी आलोचना की कि यदि मायावती केन्द्र में सत्ता में आती है तो मुसलमानों को 15 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं मायावती, मुलायम सिंह यादव तथा राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं कि क्या वे दलितों तथा पिछडों को मिले आरक्षण और अधिकार का हनन करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 20:17