मुस्लिम महिलाओं के रिसेप्शनिस्ट जॉब पर फतवा

मुस्लिम महिलाओं के रिसेप्शनिस्ट जॉब पर फतवा

मुजफ्फरनगर : दारूल उलूम देवबंद ने मुस्लिम महिलाओं को रिसेप्शनिस्ट के पद पर नियुक्त किए जाने के खिलाफ एक फतवा जारी किया है और इसे अवैध तथा शरिया कानून के खिलाफ करार दिया है ।

पाकिस्तान स्थित एक कंपनी ने देवबंद से पूछा था कि क्या वह एक मुस्लिम महिला को रिसेप्शनिस्ट के रूप में नियुक्त कर सकती हैं । इसके जवाब में दारूल उलूम ने 29 नवंबर को यह फतवा जारी किया ।

दारूल उलूम ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं का रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्यालयों में काम करना गैर इस्लामी है क्योंकि मुस्लिम महिलाओं को बिना बुर्के के पुरूषों के सामने पेश होने की अनुमति नहीं है । इस बीच उत्तर प्रदेश इमाम संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फीकार अली ने इस फतवे केा बरकरार रखा है और कहा है कि मुस्लिम महिलायें बुर्का पहनकर विभिन्न संस्थानों में काम कर सकती हैं लेकिन रिसेप्शनिस्ट का काम नहीं कर सकती हैं । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 4, 2012, 17:34

comments powered by Disqus