`मूर्तियां तोड़ने वालों पर राष्ट्रद्रोह का केस हो`

`मूर्तियां तोड़ने वालों पर राष्ट्रद्रोह का केस हो`

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ने आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जिलों में शुक्रवार रात डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्तियां तोड़े जाने की घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार से दोषी व्यक्यिों के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह तथा एससी/एसटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पार्टी विधानमंडल दल के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा महापुरुषों की मूर्तियों की पूरी सुरक्षा किए जाने के आश्वासन के बावजूद इस तरह की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।’

मौर्य ने कहा कि 26 जुलाई को राजधानी में सामाजिक परिवर्तन स्थल पर बसपा मुखिया मायावती की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के बाद बसपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके उन्हें एक ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को तत्काल यह निर्देश दिया था कि महापुरुषों की मूर्तियों की सुरक्षा में सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं और मूर्तियों को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 29, 2012, 21:02

comments powered by Disqus