Last Updated: Friday, April 20, 2012, 11:14
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसप) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि बसपा लावारिस पड़ी मूर्तियों को उचित सम्मान देने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार से गुहार नहीं लगाएगी। यहां संवाददाताओं से बातचीत में मौर्य ने कहा कि हम बसपा की सरकार बनने का इंतजार करेंगे। बसपा की सरकार बनने पर लावारिस पड़ी मूर्तियों को उचित सम्मान दिया जाएगा। वह बसपा के शासनकाल में बनवाई गई मूर्तियों को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार पर हवाई वादे व घोषणाएं करने का आरोप लगाते हुए मौर्य ने कहा कि नई सरकार के एक महीने के कार्यकाल में ही समस्याओं का अम्बार खड़ा हो गया है। गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं रह गया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 20, 2012, 16:45