Last Updated: Monday, January 9, 2012, 12:47
इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनाव आयोग की ओर से बसपा के चुनाव चिह्न हाथी की मूर्तियों को ढकने के फैसले को चुनौती देने वाली जनहित याचिका दायर हुई है। यह याचिका शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता धीरज सिंह ने अपने वकील अनिल सिंह बिसेन के माध्यम से दायर की है।
बिसेन ने बताया कि आयोग के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका में कहा गया है कि हाथी हिंदुओं के देव भगवान गणेश का प्रतिनिधित्व करता है और हाथियों की मूर्तियां ढकने से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। उन्होंने बताया कि इस याचिका के 11 जनवरी को सुनवाई के लिए आने की संभावना है।
आयोग ने पिछले शनिवार को दिए अपने आदेश में कहा था कि जब तक प्रदेश में विधानसभा चुनाव नहीं हो जाते, तब तक मुख्यमंत्री मायावती और उनकी पार्टी के चुनाव चिह्न हाथी की मूर्तियों को ढक कर रखा जाए। सत्ताधारी बसपा ने इस आदेश को ‘एकपक्षीय और प्राकृतिक न्याय’ के खिलाफ बताया था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 21:17