मेघालय:ट्रक नदी में गिरा ,10 मरे - Zee News हिंदी

मेघालय:ट्रक नदी में गिरा ,10 मरे

शिलांग : मेघालय के पश्चिमी खासी हिल जिले में एक ट्रक नदी में गिर जाने से उसपर सवार दस लोग मर गए और छह अन्य घायल हो गए ।

 

पुलिस ने बताया कि नांघिलम नांगजरी इलाके में स्थित कोयला क्षेत्र से यह ट्रक शिलांग लौट रहा था । इसपर सवार मजदूर क्रिसमस के मौके पर अपने घर लौट रहे थे । बुधवार शाम यह ट्रक रानीकोर नदी में गिर गया ।

 
घायलों को रानीकोर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 22, 2011, 15:45

comments powered by Disqus