Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 15:56
शिलांग : उग्रवादियों द्वारा सात जिलों में बंद के आह्वान के बावजूद 60 सदस्यों वाली मेघालय विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में 15 लाख से अधिक मतदाताओं में से 51 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान के पहले पांच घंटे में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।
मुख्य चुनाव अधिकारी पी नाइक ने कहा कि दोपहर एक बजे तक राज्य के 15 लाख से अधिक मतदाताओं में से 51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत डाले। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित संगठन हिनेवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल द्वारा सात जिलों में कल शाम छह बजे से आहूत बंद के बावजूद खासी जैन्तिया हिल्स इलाके में मतदान अधिक तेज था।
सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में मतदाताओं को पंक्तियों में खड़े देखा गया। इनमें अधिकतर महिलाएं शामिल थीं।
उग्रवाद प्रभावित गारो हिल्स और अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं से लगे इलाकों में अति संवेदनशील के रूप में वगीकृत 900 मतदान केंद्रों में सुरक्षा बलों की कड़ी चौकसी के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा।
बंद को देखते हुए सरकार ने राजधानी और पूर्वी खासी हिल्स जिले में मतदाताओं की सहूलियत के लिए लगभग 100 सार्वजनिक परिवहन वाहन तैनात किए हैं।
सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं यूडीपी ने 50 सीटों और पीए संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल नीपुलस पार्टी ने 32 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 15:56