मेट्रो करेगी 200 स्मार्ट कार्ड यूजर को सम्मानित

मेट्रो करेगी 200 स्मार्ट कार्ड यूजर को सम्मानित

मेट्रो करेगी 200 स्मार्ट कार्ड यूजर को सम्मानितनई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो पिछले एक साल में अपने स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले शीर्ष 200 यात्रियों को अपने दस साल पूरे होने के अवसर पर सम्मानित करेगा। डीएमआरसी ने शीर्ष 200 स्मार्ट कार्ड नंबरों की सूची तैयार की है, जिनका पिछले एक साल में सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया।

डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा, ‘‘इस अवधि में इन स्मार्ट कार्ड ने सबसे अधिक इलेक्ट्रॉनिक मूल्य का प्रयोग किया। सीधे शब्दों में कहें तो इन स्मार्ट कार्ड के मालिक यात्रियों ने मेट्रो में सबसे अधिक यात्रा की और इसके लिए अपने स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल किया।’’ चूंकि दिल्ली मेट्रो इस साल अपनी स्थापना की 10वीं वषर्गांठ मना रहा है, इसलिए दिल्ली मेट्रो, शीर्ष 200 स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं को पुरस्कृत करेगा और ‘ट्रेवल स्मार्ट, यूज स्मार्ट कार्ड’ के संदेश का प्रसार करेगा।

यात्री अपने स्मार्ट कार्ड संख्या को 200 शीर्ष स्मार्ट कार्ड संख्याओं से मिला सकते हैं। यह नंबर स्मार्ट कार्ड के पीछे वाले हिस्से में दायीं ओर सबसे उपर दिए होते हैं। यह सूची सभी मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध है और इसके लिए यात्री स्टेशन प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं या डीएमआरसी की वेबसाइट देख सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 20:58

comments powered by Disqus