Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 13:38
नयी दिल्ली : स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) जल्द ही एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करने जा रहा है जो यात्रियों को किराए और फेज-तीन के तहत बनने वाले नए स्टेशनों समेत सभी स्टेशनों की जानकारी मुहैया कराएगी। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल संभवत: इंटरनेट या जीपीआरएस के बिना ही ऑफलाइन किया जा सकेगा। यानि यात्रियों को इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल के लिए कोई कीमत अदा नहीं करनी पड़ेगी। इसके अलावा इस एप्लीकेशन के ताजा संस्करण को भी डाउनलोड किया जा सकेगा। डीएमआरसी ने इस एप्लीकेशन को विकसित करने के लिए निविदा भी जारी कर दी है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च है।
एक अधिकारी ने बताया कि इस एप्लीकेशन से यात्रियों को अपने नज़दीकी मेट्रो स्टेशन, स्टेशनों के बीच किराए, विभिन्न स्टेशनों पर पहली और आखिरी ट्रेन के समय, यात्रा समय, रेलमार्ग, मेट्रो के नक्शे और स्टेशन परिसरों में पार्किंग संबंधी जानकारियां मिल सकेंगी।
इसके अलावा यात्री मेट्रो स्टेशनों के समीपवर्ती मुख्य स्थानों, पर्यटन स्थलों , फीडर सेवा और हेल्पलाइन नंबर संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। यह एप्लीकेशन यात्रियों को फेज़ तीन के तहत बनने वाले नए स्टेशनों की जानकारी भी मुहैया कराएगी। इस एप्लीकेशन के जरिए जीपीएस का इस्तेमाल करके यह भी पता लगाया जा सकेगा कि यात्री किस स्थान पर है और वह अपने गंतव्य तक किस मार्ग के जरिए पहुंच सकता है। अधिकारी ने बताया कि इस एप्लीकेशन के जरिए विभिन्न स्टेशनों पर उपलब्ध फीडर बसों और मेट्रो स्टेशनों के बीच उपलब्ध डीटीएस बसों की भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। एप्लीकेशन यात्रियों को मेट्रो संग्रहालय संबंधी विस्तृत जानकारी भी मुहैया कराएगी।
उन्होंने बताया कि मदद, सलाह और शिकायत के लिए डीएमआरसी हेल्पलाइन और आपातकाल या सुरक्षा संबंधी किसी खतरे के लिए हेल्पलाइन की भी जानकारी एप्लीकेशन पर उपलब्ध होगी। एप्लीकेशन में यात्रियों के प्रश्नों का जवाब देने की भी सुविधा उपलब्ध होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 13:35