मेट्रो, DTC बसों में एक ही स्मार्ट कार्ड - Zee News हिंदी

मेट्रो, DTC बसों में एक ही स्मार्ट कार्ड

 

दिल्ली : दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोग जल्दी ही अपने स्मार्ट कार्ड का उपयोग दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों और क्लस्टर बसों में भी कर सकेंगे।

 

इसके लिए लोगों को एक एकीकृत कार्ड जारी किया जाएगा जिसका उपयोग राजधानी के सभी प्रकार की परिवहन सेवाओं के लिए किया जा सकेगा।

 

इस सुविधा को लागू करने के लिए केन्द्रीय शहरी विकास सचिव और दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव स्तर पर कई उच्चस्तीय बैठकें हो चुकी हैं।

 

शहरी विकास मंत्री सुधीर कृष्णा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि यह कार्ड शुरू में सिर्फ क्लस्टर बसों में प्रयोग किए जाएंगे और बाद में डीटीसी बसों में भी उनके उपयोग की इजाजत दी जाएगी।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 14, 2012, 18:28

comments powered by Disqus