Last Updated: Friday, October 19, 2012, 23:50
मेरठ : प्रदेश के लोक निर्माण सिंचाई व सहकारिता मंत्री शिवपाल यादव ने मेरठ के समीप स्थित भोला की झाल को धार्मिक एवं पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने तथा मेरठ कावंड़ मार्ग को चौड़ा करवाने की घोषणा की। यादव आज यहां मेरठ आयुक्त सभागार में मेरठ एवं सहारनपुर मंडल की लोक निर्माण व सिंचाई विभाग के कार्यो की समीक्षा करने आए थे।
बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि भोला की झाल को धार्मिक एवं पर्यटक के रूप में विकसित करने के लिए सिंचाई विभाग के स्थानीय अफसरों को जल्द ही आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
शिवपाल यादव ने मेरठ कांवड़ मार्ग को चौड़ा करने की चर्चा करते हुए घोषणा की कि मुरादनगर से मसूरी तक इस सड़क की चौडाई 3.75 मीटर से बढ़ाकर 5.5 मीटर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पर लगभग 350 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मंत्री ने कहा कि इसका कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा ताकि कांवड़ मार्ग में कोई परेशानी न हो। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 23:50