मेरठ: गंगनहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 7 लोग डूबे

मेरठ: गंगनहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 7 लोग डूबे

मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र में एक कार के गंगनहर में गिरने से उसमें सवार एक ही परिवार के सात लोग डूब गए। पुलिस ने चार लोगों के शव बरामद कर लिये हैं और अन्य की तलाश जारी है। थाना जानी प्रभारी सुमेर सिंह ने आज बताया कि गौतमबुद्धनगर के बिशनपुरा सेक्टर 58 निवासी हरेन्द्र नागर (28) शुक्रवार रात अपनी पत्नी मंजू (28), पुत्र उदय (3), बेटी राशि (3), मां राकेश देवी (52), भाई सचिन (24) और उसकी पत्नी सुमन (22) तथा बेटी साक्षी (3) के साथ कार से हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि देर रात जानी गंगनहर पुल के पास गड्डे में पहिया गिरने से कार अनियंत्रित हो गई और गंगनहर में जा गिरी। कार चला रहे हरेन्द्र तो किसी तरह खिड़की खोलकर बाहर निकल आए, लेकिन बाकी सभी लोग कार के साथ ही गंगनहर में ही समा गए। जानी प्रभारी के अनुसार आज सुबह तक गोताखोरों की मदद से पुलिस ने गंगनहर से सुमन, मंजू, राशि और उदय के शव बरामद कर लिए हैं। तीन अन्य की तलाश जारी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 11:20

comments powered by Disqus