मेरठ में दो लाशों के मिलने से सनसनी - Zee News हिंदी

मेरठ में दो लाशों के मिलने से सनसनी



मेरठ : मेरठ में अलग-अलग स्थानों पर खून से लथपथ दो लाशों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में एक सेना का पूर्व जवान है।

 

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना में पुलिस मृतकों के करीबियों का हाथ मान रही है। नगर पुलिस अधीक्षक डा. बीपी अशोक ने बताया कि शहर के थाना रेलवे रोड़ क्षेत्र के सालों से बंद एक स्कूल के खंडहर से एक अधेड़ की लाश मिली है। शव के पास खून से सनी ईंट मिली है जिससे लगता है कि हत्या ईंटों से प्रहार कर की गई है।

 

उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त पड़ोस के ही जलीकोठी क्षेत्र निवासी मतलूब के रूप में हुई है। दूसरी लाश शहर के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में जटौली रेलवे फाटक के पास मिली है। शव से कुछ दूरी पर मृतक की इंडिका कार खड़ी थी। कार के अंदर खून के निशान थे।

 

नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार यहां मृतक की शिनाख्त पड़ोसी के मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी सोहनपाल के रूप में हुई है। सोहनपाल सेना का पूर्व जवान है और वर्तमान में एक स्थानीय कम्पनी में अपनी कार चला रहा था । (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 08:36

comments powered by Disqus