मेरठ में सेना बुलाने की खबरों से प्रशासन का इनकार

मेरठ में सेना बुलाने की खबरों से प्रशासन का इनकार

लखनऊ : मेरठ के जिलाधिकारी ने आज प्रतिबंध के बावजूद खेड़ा गांव में आयोजित सर्वजातीय पंचायत के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई में किसी भी व्यक्ति की मौत होने और हालात सम्भालने के लिये सेना बुलाये जाने की खबरों को गलत बताया है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मेरठ के जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा है कि सरधना क्षेत्र के खेड़ा गांव में प्रतिबंधित पंचायत के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ समाचार चैनलों पर ऐसी खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि हालात सम्भालने के लिये सेना बुलायी गयी है। यह बेबुनियाद बात है। सेना को सिर्फ सतर्क रहने को कहा गया है।

रिणवा ने बताया कि पुलिस कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है। उसे सुभारती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत सामान्य है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें और शांति तथा सद्भाव बनाये रखें। हालात को काबू में करने के लिये पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में अभियुक्त सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरुद्ध किये जाने के विरोध में खेड़ा गांव में आहूत सर्वजातीय पंचायत में पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के बीच टकराव हुआ। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 29, 2013, 16:42

comments powered by Disqus