मेरा जन्‍मदिन न मनाएं मनसे कार्यकर्ता: राज ठाकरे

मेरा जन्‍मदिन न मनाएं मनसे कार्यकर्ता: राज ठाकरे

मेरा जन्‍मदिन न मनाएं मनसे कार्यकर्ता: राज ठाकरेथाणे : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राजठाकरे ने यह कहते हुए अपने समर्थकों से 14 जून को उनके जन्मदिन पर होर्डिंग, पोस्टर, बैनर नहीं लगाने तथा मीडिया में विज्ञापन नहीं जारी करने की अपील की कि वह अपने चाचा बाल ठाकरे की मृत्यु के दुख से गुजर रहे हैं।

राज ठाकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि मेरे चाचा बालासाहब ठाकरे को गुजरे अभी साल भी नहीं बीता है। मैं इस साल बिल्कुल ही अपना जन्मदिन नहीं मनाना चाहता क्योंकि मुझे अब भी (उनके गुजर जाने का) गम है। 1990 के दशक में शिवसेना को राज्य में सत्ता में पहुंचाने वाले बाल ठाकरे का पिछले साल 18 नवंबर को देहांत हो गया था।

उनकी मृत्यु से काफी पहले ही राज ठाकरे का उनसे संबंध बिगड़ गया था और वह परिवार से अलग हो गए थे। उन्होंने छह साल पहले उत्तराधिकार के विवाद पर मनसे नामक एक अलग राजनीतिक दल बनाया था। इस बैठक के बाद मनसे प्रमुख ने संवाददाता सम्मेलन में पार्टी पदाधिकारियों की सूची जारी की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 10:03

comments powered by Disqus