Last Updated: Monday, April 8, 2013, 16:54

नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता तथा उनमें भी कमियां हैं, और उन्होंने लोगों को सोशल मीडिया पर उनकी कमियों के बारे में बताने के लिए आमंत्रित किया। औद्योगिक संस्था, फिक्की की महिला शाखा की एक बैठक को सम्बोधित करने के दौरान जब उनसे उनकी कमजोरियों के बारे में पूछा गया तो मोदी ने कहा कि कोई व्यक्ति पूर्ण नहीं होता। हर किसी की कोई न कोई कमजोरी होती है। उनमें भी है। मोदी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति खुद का सही मूल्यांकन नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि मेरी भी कोई कमजोरी हो सकती है, जो मैं नहीं देख सकता, लेकिन आप देख लेंगे। अगर आप मुझमें कोई कमजोरी देखती हैं, मुझे सोशल मीडिया के जरिए बताएं, ताकि मैं खुद को अपनी इस कमी से दूर रख सकूं।
उन्होंने कहा कि कुछ महान लोगों में भी कमियां रही हैं, और जबकि कुछ बुरे लोगों में भी अच्छे गुण देखे गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी भी कुछ ऐसी कमजोरी है, जिससे आम लोग प्रभावित होते हैं। लेकिन उन्होंने फौरन यह बात जोड़ते हुए कहा कि उनके संस्कार ने उन्हें जीवन में बढ़ने में मदद की है, इसलिए समय के साथ त्रुटिया कम हो गई हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 16:54