Last Updated: Tuesday, March 27, 2012, 05:26
ज़ी न्यूज ब्यूरोचंडीगढ़/पटियाला : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में दोषी ठहराए गए बलवंत सिंह राजोआना ने खुद को फांसी पर लटकाए जाने के कार्यक्रम के चार दिन पहले मंगलवार को राज्य के सत्तारूढ अकाली नेतृत्व से कहा कि उसे सजा से नहीं बचाया जाए। राजोआना ने दावा किया कि सिखों के समर्थन को खोने के डर से वे लोग उसके लिए क्षमादान पर जोर दे रहे हैं।
राजोआना ने न तो अपनी सजा को चुनौती दी है, और न ही दया याचिका दायर की है। अब अदालत के आदेश के मुताबिक राजोआना को 31 मार्च को पटियाला केंद्रीय कारागार में फांसी दी जानी है । राजोआना ने पटियाला जेल से सिखों को जारी किए गए अपने ताजा पत्र में कहा है कि मुझे नीली पगड़ी वाले अकाली नेताओं से किसी मदद की जरूरत नहीं है, जिन्होंने सिखों के न्याय दिलाने के लिए अभी तक कुछ नहीं किया है। अकाली नेताओं ने अब बोलना शुरू किया है क्योंकि उन्हें डर है कि यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो वे उनका (सिखों का) समर्थन खो देंगे।
चंडीगढ़ की एक अदालत ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए बलवंत सिंह राजोआना को तय कार्यक्रम के मुताबिक 31 मार्च को फांसी पर लटकाने का मंगलवार को आदेश दिया। वहीं, राज्य सरकार ने कहा है कि वह इस फैसले को चुनौती देगी। अदालत ने मृत्यदंड को स्थगित किए जाने की मांग को लेकर पटियाला केंद्रीय कारागार के अधीक्षक एलआर जाखड़ की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए मृत्युदंड के वारंट को अनुपालन के लिए लौटा दिया।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शालिनी सिंह नागपाल ने खचाखच भरी अदालत में कहा कि मृत्युदंड का आदेश अनुपालन के लिए लौटा दिया गया है। अदालत ने करीब तीन मिनट तक चली कार्यवाही के दौरान कहा कि मृत्युदंड वारंट पर पूर्व में दिए गए निर्देश के मुताबिक अमल होना चाहिए। वर्ष 1995 के इस मामले में सत्र अदालत ने पांच मार्च को निर्देश दिया था कि राजोआना को 31 मार्च को मृत्युदंड दिया जाए। वह फिलहाल पटियाला केंद्रीय कारागार में है।
उधर, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने बलवंत की फांसी की सजा माफी के लिए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को दया याचिका भेजी है। याचिका की एक कॉपी प्रदेश के राज्यपाल शिवराज पाटिल को भी भेजी गई है।
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 09:44