Last Updated: Saturday, July 27, 2013, 22:05

नई दिल्ली : केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आरोप लगाया कि वह अपनी एजेंसियों के जरिये राज्य के मामलों में हस्तक्षेप कर रही है और इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है।
बहरहाल, ममता ने विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र के दौरान यह नहीं बताया कि उनकी सरकार को गिराने के लिए कौन साजिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद दर्जीलिंग और जंगलमहल में शांति बहाल कर दी गई है, लेकिन इन स्थानों पर नए सिरे से समस्या पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
हाल ही में पांच चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनावों का हवाला देते हुए ममता ने कहा कि मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में सबसे ज्यादा हिंसा हुई। उन्होंने सवाल किया कि एक केंद्रीय मंत्री ने क्यों गुंडागर्दी की है।
ममता ने कहा कि जिन लोगों के समय में राज्य ने आंतक का माहौल था, आज वे इसी को लेकर हो-हल्ला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान कोई फर्जी मतदान नहीं हुआ और राज्य में लोकतंत्र फिर लौटा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2003 और 2008 में हुए दो ग्रामीण चुनावों में 40 एव 35 लोग मारे गए थे, जबकि इस बार नौ लोग मारे गए। ममता ने माकपा नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने उत्तेजक भाषण देकर हिंसा को बढ़ावा देने का काम किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 27, 2013, 22:05