Last Updated: Friday, June 21, 2013, 20:00

आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज आरोप लगाया कि राज्य में बलात्कार और हिंसा के मामलों को लेकर होहल्ला मचाने के लिए कुछ स्थानीय चैनलों ने विपक्ष के साथ हाथ मिला लिया है । ममता ने फिर कहा कि उनकी हत्या की साजिश की जा रही है ।
समाचार चैनल चलाने वाले एक स्थानीय मीडिया हाउस और उनकी सरकार की खिंचाई करने वाले दो अन्य (चैनलों) का नाम लेते हुए ममता ने पंचायत चुनाव की रैली में कहा कि अच्छा काम कर रही सरकार के खिलाफ आतंकवाद, हत्या और बलात्कार का प्रोपगैंडा करने के लिए वे व्यवस्थित तरीके से कांग्रेस, माकपा और भाजपा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
चैनलों का नाम लेने के बाद रैली में उत्तेजना फैलने पर मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि उनपर उंगली भी ना उठाएं । हम उनसे कानूनी तरीके से निपटेंगे । ममता का बयान उसी दिन आया है जिस दिन पूरे राज्य में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध के विरोध में बुद्धिजीवियों और लोगों का एक वर्ग सड़क पर प्रदर्शन करने उतरा है ।
अपनी हत्या की साजिश के आरोपों को दोहराते हुए ममता ने कहा कि मेरी और पार्टी के महासचिव मुकुल रॉय की हत्या की साजिश की जा रही है । माकपा, कांग्रेस, भाजपा और माओवादियों ने हाथ मिला लिया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि माकपा को याद रखना चाहिए कि एक ममता बनर्जी की हत्या से लाखों ममता बनर्जी पैदा होंगी । मैं धमकियों से नहीं डरती । मुझे मौत का डर नहीं है, यदि मरी तो हीरो की तरह मरूंगी । मेरा जीवन 35 वषरें से न्याय के लिए संघर्ष है । (एजेंसी)
First Published: Friday, June 21, 2013, 20:00