Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 20:56

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व कारागार मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने गुरुवार को कहा कि जिन लोगों ने भी उनके खिलाफ साजिश रची थी, उन को मुंह की खानी पड़ी है। पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हत्याकांड में आरोपी बनाए गए राजा भैया ने केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से क्लीन चिट मिलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कही। राजा भैया ने कहा कि प्रतापगढ़ में कुछ भी होता है तो मुझे निशाना बनाया जाता है। मुझे कानून पर भरोसा है। कुछ लोगों ने इस मामले पर ओछी राजनीति की। उन्हें जवाब मिल गया।
उन्होंने कहा कि मेरे मुलायम सिंह और अखिलेश सिंह से काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं इसलिए मैं हमेशा ही उनके साथ रहूंगा। मैंने इस्तीफा इसीलिए दिया था ताकि अखिलेश सरकार पर कोई दाग न लगे।
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा के पुलिस उपाधीक्षक जिया उल हक की हत्या के मामले में राजा भैया और उनके चार सहयोगियों को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने क्लीन चिट दे दी है।
गौरतलब है कि कुंडा के पुलिस उपाधीक्षक जिया उल हक की बलीपुर गांव में हत्या कर दी गई थी। वह ग्राम प्रधान नन्हें यादव और उसके भाई सुरेश यादव की हत्या के बाद फैली हिंसा को रोकने वहां पहुंचे थे। बाद में उपाधीक्षक की पत्नी परवीन आजाद ने राजा भैया पर हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद राजा भैया को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा। मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद पिछली 15 और 16 मई को राजा भैया से पूछताछ हुई थी और अदालत की अनुमति के बाद उनका लाई डिटेक्टर परीक्षण भी किया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 20:56