Last Updated: Monday, July 9, 2012, 17:24

नई दिल्ली: अपने 40 साल के करियर में अधिकतर समय जम्मू कश्मीर में बिताने वाले सेना जनरल प्रमुख बिक्रम सिंह ने सोमवार को यह कहते हुए घाटी में बिताये दिनों को याद किया कि उन्होंने वहां अपना खून बहाया है जब वहां एक आतंकवादी हमले में एक बार वह घायल हो गए थे।
उन्होंने कहा, ‘कश्मीर घाटी हमेशा मेरे दिमाग में है। मैंने अपना खून बहाया है क्योंकि वहां सेवा देने के दौरान मुझे गोली लगी थी। मैंने उस क्षेत्र में (विभिन्न पदों पर) कई कार्यकाल निभाए हैं क्योंकि मैंने 15 वीं कोर, 10 डिवीजन तथा अपने बटालियन की भी कमान संभाली।’ वह कश्मीर की लोलाब घाटी से आये बच्चों से यह बात कही। ये बच्चे सेना के सद्भावना अभियान के तहत देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा पर निकले हुए हैं।
गौरतलब है कि जब वह दक्षिण कश्मीर में एक सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के कमान संभाल रहे थे तब एक आतंकवादी हमले में उन्हें गोली लगी थी। दरअसल वह विभिन्न सैन्य इकाइयों का दौरा कर अनंतनाग लौट रहे थे, उसी बीच जंगलात मंडी में सेना के इस काफिले को रोका गया और भिखारी के भेष में आये एक आतंकवादी ने सैनिकों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 17:24