Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 22:25

मुंबई: उत्तराखंड में राहत अभियान पर दावे को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने के कुछ घंटों बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपनी बात से पीछे हट गए। अपनी सफाई में उद्धव ने कहा कि पार्टी के मुखपत्र के मंगलवार के संपादकीय में उन्होंने मोदी पर निशाना नहीं साधा है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मैंने नरेंद्र मोदी पर निशाना नहीं साधा है। चूंकि अब उन्हें राष्ट्रीय मंच पर एक नई भूमिका दी गई है, इसलिए उनसे हमारी कुछ अपेक्षाएं हैं।
उन्होंने कहा कि जो कुछ कहा गया है उसमें ज्यादा इशारा मोदी के प्रचार दल की ओर किया गया है। कृपया इसका राजनीतिक अर्थ न निकाला जाए। ठाकरे ने दोहराया कि मोदी एक राष्ट्रीय नेता हैं और शिवसेना उनके खिलाफ नहीं हैं। वह हमारे दुश्मन नहीं हैं।
यह लगातार दूसरा दिन है जब शिवसेना ने अपने सामना के आलोचनात्मक संपादकीय के जरिए सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चिढ़ाया है। सोमवार को ठाकरे ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की घटती ताकत पर चिंता जाहिर की थी। राजग में अब तीन ही दल भाजपा, शिव सेना और अकाली दल ही रह गए हैं।
भाजपा में हाल ही में हुई उथल-पुथल को लेकर उन्होंने यह सवाल भी उठाया था कि क्या पार्टी अपने दम पर सत्ता हासिल करने का दम रखती है? भाजपा के लिए सबसे ज्यादा शर्मनाक यह रहा कि ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की उत्तराखंड राहत अभियान में भूमिका के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके विपरीत मोदी को उनके दावे के लिए कड़ी फटकार लगाई।
उद्धव ने आपदा से निपटने में चव्हाण के व्यापक दृष्टिकोण के लिए उनकी प्रशंसा की और मोदी के संकीर्ण दृष्टिकोण के लिए उनका उपहास किया है। मोदी पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि अब जबकि भाजपा ने उन्हें राष्ट्रीय भूमिका सौंपी है तो उन्हें संकीर्ण होकर केवल गुजरातियों के विषय में बात नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर बचाव कार्य भारतीय सेना व भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर रही है। वे प्रभावितों के राज्य या धर्म के आधार पर उनसे भेदभाव नहीं कर रहे, बल्कि मानव होने के नाते उन्हें बचा रहे हैं। उद्धव ने मोदी के उस प्रचार तंत्र की भी खिंचाई की, जो दावा कर रहा है कि जिस दिन वह उत्तराखंड पहुंचे उसी दिन गुजरात के 15,000 लोगों को बचा लिया गया। उन्होंने संपादकीय के आखिर में लिखा है कि यदि मोदी के प्रचारक भविष्य में संयम बरतें तो बेहतर रहेगा। (उद्धव)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 22:25