Last Updated: Friday, August 2, 2013, 13:34
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : यूपी के गौतमबुद्ध नगर की एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को सस्पेंड करने पर समाजवादी पार्टी के एक नेता के खुलासे के बाद खलबली मच गई है। समाजवादी पार्टी के नेता नरेंद्र भाटी ने दावा किया है कि उन्होंने ही दुर्गा को सस्पेंड करवाया था। भाटी ने यह दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात करके 41 मिनट में दुर्गा शक्ति को सस्पेंड करवा दिया था।
भाटी ने एक जनसभा में कहा कि मैंने मुख्यमंत्री जी से बात की। 10.30 बजे माननीय अखिलेश जी से बात की और 11 बजकर 11 मिनट पर एसडीएम का सस्पेंशन ऑर्डर कलेक्टर के पास रिसीव हो गया। यह है लोकतंत्र की ताकत। मैं यही आप लोगों को बताने आया हूं कि जिस औरत ने इतनी बेहूदगी दिखाई वह उस डंडे को 40 मिनट नहीं झेल पाई।
यह कहा जा रहा है कि नरेंद्र भाटी ने ही विवादित मस्जिद का शिलान्यास किया था। हालांकि भाटी ने इससे इनकार किया और कहा कि उन्होंने सिर्फ लोगों को सहयोग के लिए 51 हजार रुपए दिए थे। गौर हो कि नरेंद्र भाटी उत्तर प्रदेश स्टेट एग्रो कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष हैं और उनका रुतबा कैबिनेट मंत्री का है। भाटी के इस दावे के बाद समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की किरकिरी होनी तय है। अखिलेश यादव की सरकार को दुर्गा शक्ति के निलंबन मामले में भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
First Published: Friday, August 2, 2013, 09:13