मोगा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

मोगा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

चंडीगढ़ : पंजाब के मोगा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है । इस सीट पर उपचुनाव कांग्रेस विधायक जोगिन्दर पाल जैन के पार्टी से इस्तीफा देने और शिरोमणि अकाली दल गठबंधन में शामिल होने के कारण हो रहा है ।

मतदान के पहले एक घंटे के दौरान 10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाल दिया था। इस सीट पर मुख्य मुकाबला अकाली दल उम्मीदवार जोगिन्दर पाल जैन और कांग्रेस उम्मीदवार विजय कुमार साथी के बीच है।

जैन ने पिछले 26 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी और विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था और अकाली दल में शामिल हो गए थे । वह 2012 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मोगा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। उनके इस्तीफा देने से उपचुनाव जरूरी हो गया था। उपचुनाव में 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

उपचुनाव में कुल 1,79,338 मतदाताओं के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की उम्मीद है । इस सीट के कुल 188 मतदान केंद्रों में 69 केंद्रों को अत्यंत संवेदनशील, 90 संवेदनशील है।

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए काफी संख्या में अर्धसैनिक बलों एवं पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 11:00

comments powered by Disqus