Last Updated: Monday, June 10, 2013, 00:15
अहमदाबाद : गोवा सम्मेलन में 2014 चुनाव के लिए भाजपा की चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख बनाए जाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां वापसी पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ। पार्टी कार्यकर्ताओं और मोदी समर्थकों का बड़ा हुजूम सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एसवीपीआईए) पर उमड़ पड़ा, जहां शाम में मुख्यमंत्री पहुंचे।
मोदी ने हवाई अड्डे के बाहर अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘लोगों के प्यार, समर्थन और मुझपर भरोसे के कारण गुजरात ने ना केवल पूरे देश में बल्कि दुनिया में अपना नाम किया है।’ मोदी ने कहा, ‘गुजरात ने अपनी अलग एक खास पहचान बनायी है। लगातार चुनावों में जीत के कारण भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने सोचा कि देश को भी इसका फायदा मिलना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि गुजरात में विकास की रफ्तार कभी नहीं थमेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 10, 2013, 00:15