मोदी की ताजपोशी भाजपा का आत्मघाती कदम : सपा

मोदी की ताजपोशी भाजपा का आत्मघाती कदम : सपा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी ने आज कहा कि भाजपा ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करके पूरे देश में साम्प्रदायिकता का जहर घोलने का फैसला जाहिर कर दिया है लेकिन उसका यह कदम आत्मघाती साबित होगा।

सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां कहा कि मोदी की प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी घोषित करके भाजपा ने देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने का एलान कर दिया है। देश की एकता, अखण्डता और सामाजिक सद्भाव की जगह विघटन तथा अधिनायकशाही को बढ़ावा देने वाला यह कदम भाजपा के लिये आत्मघाती साबित होगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने मोदी के पक्ष में माहौल बनाने के लिये अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा और फिर मुजफ्फरनगर में हिंसक संघर्ष की शुरुआत की लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रशासनिक कुशलता की वजह से वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके।

चौधरी ने कहा कि मोदी ने गुजरात में मुसलमानों का कत्लेआम कराने के बाद अदालत के आदेश के बाद भी वहां हिंसा से पीड़ित लोगों के पुनर्वास और अल्पसंख्यकों के धर्मस्थलों की मरम्मत का काम नहीं कराया। वह झूठे आंकड़े पेश करके जनता को गुमराह करने में लगे रहते हैं। उत्तर प्रदेश में उनकी दाल नहीं गलेगी। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण देश में अलगाव को बढ़ावा देने वाला कदम होगा जिससे विकास की गति प्रभावित होगी और देश हर मोर्चे पर पिछड़ता जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 20:47

comments powered by Disqus