Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 18:44

पटना : भाजपा के बाद अब राजद सुप्रीमों लालू ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खिंचाई की।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद भाजपा से संबंध तोड लिए जाने से नाराज भाजपा ने कल कहा था कि नीतीश जब रेल मंत्री थे तो कच्छ में 13 दिसंबर 2003 को एक कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2002 में गुजरात दंगा के महत्व को कम करते हुए नरेंद्र मोदी की प्रदेश में उनके द्वारा किए गए काम की तारीफ की थी और कहा था कि वे गुजरात के दायरे में सिमट कर नहीं रहेंगे, देश को उनकी सेवा मिलेगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश के कई मौकों पर नरेंद्र मोदी की तारीफ किए जाने का दावा करते हुए कल कहा था कि ऐसी कई सीडी उनके पास है जिसे उनकी पार्टी ने जनता के बीच दिखाकर नीतीश के दोहरेपन को उजागर करने का निर्णय लिया है।
नीतीश ने उक्त सीडी में मिक्सिंग किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकारी कार्यक्रमों में तारीफ होती है, यह प्रोटोकॉल है। नीतीश के इस सफाई पर राजद सुप्रीमों लालू ने कहा कि नीतीश यह बताएं कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों की भी वे उसी तरह से तारीफ करते हैं जिस प्रकार से उन्होंने नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी।
मुस्लिम मतदाताओं का वोट पाने के लिए नीतीश द्वारा भाजपा से नाता तोडने का आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के बारे में कहा है कि उन्हें उनकी पार्टी फिर से शीषर्स्थ नेता मान ले तो गठबंधन में वापसी के बारे में सोचेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 18:44