Last Updated: Thursday, December 20, 2012, 14:52
पटना: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार गुजरात में सत्ता के करीब पहुंचने के बाद बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर उमड़ पड़ी है। भाजपा के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में जमकर आतिशबाजी हुई और मिठाई बांटी गई। गुजरात में विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान गुरुवार की सुबह भाजपा की बढ़त देखते ही पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय पहुंचने लगे और खुशियां मनाने लगे। कार्यालय के समक्ष जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटी गई।
इस मौके पर मौजूद राज्य के मंत्री गिरिराज सिंह ने मोदी को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत समग्र विकास की जीत है। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को समग्र विकास एक नया मॉडल दिया है। सिंह ने कहा कि आज मोदी पूरे देश में जननेता के रूप में सामने आए हैं।
इधर, भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष सी़ पी़ ठाकुर ने कहा कि मोदी ने गुजरात में अच्छा काम किया, जिसे वहां के लोगों ने पसंद किया।
मोदी के देश के प्रधानमंत्री पद का उम्म्मीदवार होने के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह पहले पार्टी को और फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को तय करना है। अभी इस मामले पर बोलना जल्दबाजी होगी।" (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 20, 2012, 14:52