Last Updated: Sunday, September 18, 2011, 11:14
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोअहदाबाद:पुलिस के मुताबिक गुजरात विश्वविद्यालय कनवेंशन सेंटर में बने उपवास स्थल पर रविवार तड़के से ही राज्य भर से लोग आ रहे हैं.
दो हजार से अधिक लोगों की भीड़ ने जब आयोजन स्थल के मुख्य दरवाजे से प्रवेश करने की कोशिश की तो स्थिति अराजक हो गयी और इससे पुलिस को स्थिति को काबू में रखने में दिक्कतें आयीं.
पुलिस के अनुसार आम जनता को प्रवेश एक छोटे दरवाजे से दिया जा रहा है और वहां से अंदर जाने के लिए बड़ी तादाद में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस बीच अचानक मची हलचल से शीशे के कुछ दरवाजे टूट गए.
पुलिस ने कहा कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ और स्थिति काबू में है. कन्वेंशन सेंटर के अंदर भी इसी तरह की स्थिति रही जहां बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे. इसके चलते आयोजकों और स्वयंसेवकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
First Published: Sunday, September 18, 2011, 17:10