मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर सुनवाई

मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर सुनवाई

अहमदाबाद : मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए गुजरात सरकार की ओर से गठित जांच आयोग ने सुनवाई शुरू कर दी।

उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एम. बी. शाह एक सदस्यी आयोग के अध्यक्ष हैं जिसे राज्य सरकार ने पिछले वर्ष 17 अगस्त को गठित किया था।

मोदी के खिलाफ पीपुल्स यूनियन फार सिविल लिबर्टीज ने आज मांग की कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न औद्योगिक घरानों को आवंटित भूमि पर सरकार को विस्तार से बताना चाहिए और उसने यह भी जानना चाहा कि क्या भूमि आवंटन में नियमों का पालन किया गया अथवा नहीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 09:57

comments powered by Disqus