मोदी के टीवी चैनल को निर्वाचन आयोग की हरी झंडी

मोदी के टीवी चैनल को निर्वाचन आयोग की हरी झंडी

मोदी के टीवी चैनल को निर्वाचन आयोग की हरी झंडीनई दिल्ली : भाजपा की छत्रछाया और मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से शुरू किए गए टीवी चैनल ‘ना मो गुजरात’ को निर्वाचन आयोग ने कुछ शर्तों के साथ हरी झंडी दिखा दी। गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और वहां आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के एक दिन बाद इस चैनल की शुरूआत की गई थी और उसे मंजूरी लंबित होने के कारण कुछ ही दिन बाद 5 अक्तूबर को बंद कर देना पड़ा। आयोग ने चैनल को मंजूरी दे दी है लेकिन चुनावी विज्ञापनों और चुनाव के दौरान संभावित पेड न्यूज की निगरानी के लिए कुछ शर्तें लगायी हैं। निर्वाचन आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अहमदाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी ने चैनल को लाइसेंस दिए जाने से पूर्व निर्वाचन आयोग की अनुमति मांगी थी जहां चैनल का मुख्यालय स्थित है। चैनल पर कुछ शर्तें लगाते हुए आयोग ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक विज्ञापनों को प्रसारण से पूर्व मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की मंजूरी हासिल करनी होगी। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से चैनल द्वारा आदर्श आचार संहिता के सभी जरूरी प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने को भी कहा। ‘ना मो गुजरात’ चैनल के लिए भाजपा की प्रदेश ईकाई ने राज्य में पांच स्थानीय गुजराती चैनलों से साझेदारी की है। चैनल द्वारा मोदी के विकास कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 09:44

comments powered by Disqus