Last Updated: Monday, September 19, 2011, 06:51
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोअहमदाबाद: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने खुलकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है.राज मोदी का समर्थन करने के लिए सोमवार को ही मुंबई से अहमदाबाद पहुंचे हैं.
नरेंद्र मोदी के सदभावना उपवास के अंतिम दिन सोमवार को राज ठाकरे अहमदाबाद पहुंचे और जब उन्हें मंच पर बोलने का मौका मिला तो उन्होंने नरेंद्र मोदी के तारीफों के पुल बांध दिए.
राज ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नरेंद्र मोदी का पूरा समर्थन करती है और अगर प्रधानमंत्री पद के लिए उन्हें समर्थन की जरुरत पड़ी तो एमएनएस के सांसद उनका समर्थन करेंगे.
इस मौके पर राज ठाकरे ने कहा कि देश में जो माहौल बन रहा है उसके लिए जरूरी है कि एक अच्छा कप्तान देश चलाए. मोदी के उपवास पर ठाकरे ने कहा कि अनशन करना आजकल देश में फैशन हो गया है लेकिन मोदी ने अपने अनशन में कोई मांग नहीं की है और मोदी जैसे काम करने वाले नेताओं का वह समर्थन करते हैं.
दोनों एक दूसरे से प्रभावित रहे हैं और हाल ही में गुजरात के विकास से प्रभावित होकर राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.
राज ठाकरे ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो उन्हें बेहद खुशी होगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को किसी भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उनके काम की तारीफ कर अमेरिका ने उन्हें सर्टिफिकेट दिया है और सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें सर्टिफिकेट मिल चुका है. राज का इशारा सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले की तरफ था जब इसे सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को भेजी थी.
अभी कुछ ही महीने पहले एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे गुजरात के दौरे पर सरकारी मेहमान के रुप में कई दिनों तक रहे थे. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की थी और गुजरात के विकास की देशभर के लिए मिसाल दी थी.
First Published: Monday, September 19, 2011, 12:25