Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 08:46
वड़ोदरा : भाजपा के पूर्व महासचिव और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी संजय जोशी के यहां पहुंचने से राज्य के सियासी महकमों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। गौरतलब है कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में जोशी की राज्य में मौजूदगी को काफी अहम माना जा रहा है।
जोशी ने मध्य गुजरात के वड़ोदरा, भरूच, नर्मदा और खड़ा जिलों का दौरा किया और कुछ शोकाकुल परिवार के सदस्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। अपने दौरे की बाबत जोशी ने कहा कि मैंने नर्मदा जिले के मुख्यालय राजपीपला का दौरा किया और भाजपा सांसद मनसुख वासव से मुलाकात की जिन्होंने हाल ही में अपनी मां को खोया है। मैंने उनकी मां के निधन पर उन्हें सांत्वना दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 08:46