नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ फोड़ा करप्शन का `ABCD बम`-Narendra Modi hits out at Congress with `ABCD of corruption`

मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ फोड़ा करप्शन का `ABCD बम`

मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ फोड़ा करप्शन का `ABCD बम`ज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

जयपुर: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलाबी नगरी जयपुर में कांग्रेस सरकार पर एक नए अंदाज में मंगलवार को हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस के लिए करप्शन की एक नई परिभाषा गढ़ी जिसे एबीसीडी से लिंक कर दिया।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में केन्द्र की कांग्रेस सरकार जवाबदेही नहीं रही। कोई देश के लिए जवाब नहीं देता। कांग्रेस के कारनामे ऐसे हैं कि आने वाले समय में देश का बच्चा रोएगा और पढ़ेगा कि ए का मतलब आदर्श घोटाला, सी का मतलब होता है कोयला घोटाला। उन्होंने यह भी कहा कि बी फॉर बोफोर्स स्कैम, सी फॉर CWG स्कैम और डी फॉर दामाद का कारोबार होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे नई एबीसीडी सीखेंगे। आजादी के बाद की कांग्रेस एक ही परिवार तक सीमित रह गई। कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचारियों को तरक्की मिलती है। भाजपा इस देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कर सकती है।

मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास नेता, नैतिकता, नीति, नीयत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार ने जल, नभ और थल तीनों में ही भ्रष्टाचार पैदा कर दिया है। मोदी ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए देश को कांग्रेस मुक्त करना होगा कांग्रेस के रहते हुए भ्रष्टाचार मुक्त होना असंभव है।

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 18:03

comments powered by Disqus