Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 17:34

गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने 16 सदस्यीय मंत्रिमडल में विभागों का बंटवारा कर दिया। विधानसभा चुनाव में भाजपा की फिर से भारी जीत होने के बाद नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल ने 26 दिसंबर को शपथ ली थी।
नवगठित सरकार की मंत्रिपरिषद की पहली बैठक के बाद विभागों का बंटवारा किया गया।
मोदी ने गृह, उद्योग, सूचना, बंदरगाह, सामान्य प्रशासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन, नर्मदा, कल्पसार जैसे महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं।
पिछली सरकार में जलसंसाधन एवं शहरी विकास विभाग का कामकाज देखने वाले वरिष्ठ नेता नितिन पटेल को प्रदोन्नत कर वित्त मंत्री बनाया गया है। उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा जैसे अन्य अहम विभाग भी दिए गए हैं।
मोदी की करीबी आनंदी पटेल के पास राजस्व मंत्रालय तथा सड़क एवं भवन मंत्रालय बना रहा। उन्हें नए मंत्रिमंडल में शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
रमन वोरा को युवा एवं संस्कृति मामले के साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भी दिया गया है। वह पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 29, 2012, 17:34