मोदी पर टिप्पणी को लेकर आगबबूला हुए बिहार भाजपा के नेता

मोदी पर टिप्पणी को लेकर आगबबूला हुए बिहार भाजपा के नेता

मोदी पर टिप्पणी को लेकर आगबबूला हुए बिहार भाजपा के नेतापटना : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर नीतीश कुमार द्वारा की गई टिप्पणी के बाद बिहार प्रदेश के भाजपा नेता सोमवार को आग बबूला हो गए, जबकि नीतीश ने चुप्पी साध ली। जदयू के नेताओं ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत पर गठबंधन को चलाने के लिए पार्टी कोई समझौता नहीं करेगी।

जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री पद का अगला उम्मीदवार तय करने, नरेंद्र मोदी पर रविवार को दिल्ली में निशाना साधने को लेकर किसी भी प्रश्न से बचते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां पटना में आज चुप्पी साध ली। नीतीश ने संवाददाताओं से कहा कि जो कहना था वह कह चुके हैं। आगे कुछ नहीं कहना है। नीतीश ने जहां कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया वहीं जदयू के कुछ नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गठबंधन के लिए धर्मनिरपेक्षता से कोई समझौता नहीं होगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से दिल्ली मिलने पहुंचे बिहार के भाजपा नेता और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी के बारे में एक मुख्यमंत्री (नीतीश) ने बहुत हल्की टिप्पणी की है। यह 17 वर्ष से चले आ रहे गठबंधन :भाजपा और जदयू: के हित में नहीं है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भाजपा नेताओं का नाम लिये बिना अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जदयू अपने धर्मनिरपेक्षता के विचारधारा पर अडिग है। बिना तनाव किए और समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर हम विकास करना चाहते हैं। यदि इस पर किसी पार्टी को मतभेद है तो हम उसकी कोई मदद नहीं कर सकते हैं। हमारे नेता ने जदयू के नजरिए और पार्टी के नीतिगत सिद्धांत को कल स्पष्ट कर दिया है। बिहार के पूर्व मंत्री और नीतीश के करीबी देवेश चंद्र ठाकुर ने भाजपा नेता सीपी ठाकुर, गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे की टिप्पणी पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि इसे कोई आर पार की लडाई मानता है तो हम भी तैयार हैं। उन्हें बताना होगा कि आर पार की लडाई में उनका नेता कौन होगा। जदयू भी अपने निर्णय लेने को स्वतंत्र है।

उल्लेखनीय है कि जदयू के राष्ट्रीय परिषद में कल नीतीश कुमार ने बिना नाम लिये हुए नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर निशाना साधा था। उन्होंने राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम को दो टूक शब्दों में खारिज कर दिया था। नीतीश ने परोक्ष रूप से मोदी पर वार किया था। नीतीश सरकार में भाजपा के एक अन्य मंत्री अश्विनी चौबे ने संवाददाताओं से कहा कि नरेंद्र मोदी एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं। टोपी पहनना अधिक जरूरी नहीं है। जदयू ने कल भाजपा को अल्टीमेटम देते हुए दिसंबर 2013 तक प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार का नाम बताने को कहा था। जदयू की राष्ट्रीय परिषद में टिप्पणी से नाराज भाजपा नेताओं ने राजनाथ सिंह से मिलकर अपने विचार को अवगत कराया। राजनाथ से मुलाकात के बाद दिल्ली में संवाददाताओं से गिरिराज ने कहा कि हमने कार्यकर्ताओं की भावना से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करा दिया है। वह सर्वोपरि हैं। इस संबंध में कोई निर्णय लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 15, 2013, 20:54

comments powered by Disqus