मोदी मेरे साले हैं, उनपर टिप्पणी नहीं : अमर सिंह

मोदी मेरे साले हैं, उनपर टिप्पणी नहीं : अमर सिंह

मोदी मेरे साले हैं, उनपर टिप्पणी नहीं : अमर सिंहआजमगढ़ : किसी जमाने में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खास विश्वासपात्रों में रहे राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके साले हैं इसलिए उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा सरकार पर करारा करते हुए सिंह ने कहा कि अब यहां आम आदमी की कौन कहे, जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं रह गए हैं।

हाल ही में दुश्मनों की गोली का शिकार हुए पूर्व विधायक सर्वेश कुमार सिंह उर्फ सीपू सिंह के परिजनों से मिलने उनके गांव अमवारी नारायणपुर पहुंचे अमर सिंह ने कहा, `हिन्दू राष्ट्रवादी होने संबंधी बयान पर अमर सिंह ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था।` उन्होंने मोदी के बारे में सवालों का जवाब देने से मना करते हुए कहा, `वे मेरे साले हैं। मेरी पत्नी गुजरात की हैं इसलिए मैं उनका जीजा हूं और जीजा साले के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेगा। इतना जरूर कहूंगा कि वे हिन्दू राष्ट्रवादी की जगह राष्ट्रवादी होने का बयान दें।’

अमर सिंह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था इतनी बिगड़ गयी है कि आम आदमी की कोन कहे जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं रह गये हैं।’ उन्होंने बिना कोई नाम लिए कहा कि सपा सरकार में एक सोची समझी चाल के तहत एक जाति विशेष के बड़े नेताओं की हत्याएं करायी जा रही हैं।

राज्य सभा सांसद और निकट सहयोगी जयाप्रदा के साथ यहां आये सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें एसएमएस पर धमकियां दी गयीं कि सीपू के घर गए तो उनका भी वही हाल होगा। अमर सिंह ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर, वी.पी. सिंह, रघुराज प्रताप सिंह तथा सीपू के पिता स्व. रामप्यारे सिंह का उपयोग करके किनारे लगा देने का आरोप लगाया और इन नामों में अपना भी नाम शुमार किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 20:32

comments powered by Disqus