Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 18:44

चेन्नई : द्रमुक ने आज पार्टी सांसदों को चेतावनी दी है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को वीजा दिये जाने के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को लिखे गए एक पत्र पर अगर उनके हस्ताक्षर पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
द्रमुक अध्यक्ष करुणानिधि ने यहां पर एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी केन्द्र की विदेश नीति या उसकी आंतरिक मामलों में कभी दखल नहीं देती है और इसी तरह हम लोग वीजा मुद्दे पर द्रमुक के हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि सांसदों ने कहा है कि उन्होंने पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं और पार्टी भी इसे स्वीकार कर रही है। हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजा जाना पार्टी को स्वीकार नहीं है। अगर मेरे किसी सांसद ने हाई कमान से मुद्दे पर चर्चा किये बगैर हस्ताक्षर किया है तो पार्टी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
मोदी को अमेरिकी वीजा नहीं दिये जाने के लिए ओबामा को लिखे गये एक पत्र पर सीताराम येचुरी (माकपा) और द्रमुक के केपी रामलिंगम सहित कुछ सांसदों के कथित हस्ताक्षर के बाद उपजे विवाद के एक दिन के बाद 90 वर्षीय करुणानिधि की चेतावनी सामने आयी है। हालांकि येचुरी और रामलिंगम ने हस्ताक्षर करने से इंकार किया है। इन खबरों पर प्रतिक्रिया में करुणानिधि ने कहा कि उनके पार्टी सांसदों ने उनसे कहा है कि उन्होंने पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 18:44