Last Updated: Wednesday, December 5, 2012, 10:48

वाशिंगटन : एक दशक पहले अहमदाबाद में हिंसक भीड़ के शिकार हुए एक पूर्व सांसद की पत्नी ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि अगर नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो गुजरात दंगा पीड़ितों को किसी भी तरह का न्याय नहीं मिलेगा।
पूर्व सांसद अहसान जाफरी की पत्नी जकिया जाफरी ने बीते दिन कैपिटल हिल में अमेरिकी सांसदों से गुजरात के मुख्यमंत्री को वीजा नहीं देने की नीति बनाये रखने का अनुरोध किया। जकिया ने कहा कि अगर वह (मोदी) प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो हजारों गुजरात पीड़ितों सहित मेरी न्याय की आशा खत्म हो जाएगी। मेरी आशा और प्रार्थना है कि ऐसा कभी नहीं होगा। जकिया के बयान को उनके दामाद नाजिद हुसैन ने पढते हुए कहा कि आपके (अमेरिका) द्वारा मोदी को वीजा नहीं देने की नीति मेरी आशाओं को जीवित रखने के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
गुजरात दंगा पीड़ितों की ओर से बोलते हुए जकिया और उनकी बेटी निशरिन हुसैन ने अमेरिकी सांसदों और ओबामा प्रशासन से मोदी को अमेरिकी वीजा नहीं देने का अनुरोध किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 5, 2012, 10:48