मौत से पहले फिजा ने जताया था जान का खतरा

मौत से पहले फिजा ने जताया था जान का खतरा

मौत से पहले फिजा ने जताया था जान का खतराज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: चंडीगढ़ की अनुराधा बाली यानि फिजा की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यह खुलासा चंडीगढ़ पुलिस ने किया है जिसके मुताबिक मौत से पहले फिजा ने जान का खतरा जताया था।

फिजा इसी नौ अगस्त को इस बात का खुलासा करनेवाली थी लेकिन इससे पहले उनकी मौत हो गई। कॉल डिटेल के जरिए यह पता चला है कि फिजा ने आखिरी बार यानी अपनी मौत से पहले अपने मोबाइल फोन से 8 लोगों से बातचीत की थी। उन्होंने एक कॉल अपने पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिये किया था और एक कॉल में उन्होंने सेक्यूरिटी कंपनी चलाने वाले व्यक्ति से भी बातचीत की थी।

इससे पहले के घटनाक्रम में मोहाली पुलिस ने मंगलवार को दोबारा फिजा के घर खोजबीन की। इस दौरान 70 सीडी पुलिस को मिली हैं। इनमें से कुछ फिल्मों व गानों की हैं और कुछ अलग हैं। इनकी भी जांच की जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि कुछ सीडी फिजा की निजी जिंदगी से संबंधित हो सकती हैं।

हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन की पूर्व पत्नी फिजा मोहाली में अपने घर में सोमवार को संदिग्ध हालात में मृत पाई गई थीं। फिजा साल 2008 में सुर्खियों में आई जब वह पूर्व उप-मुख्यमंत्री चंद्रमोहन के साथ चली गई थी।

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 17:16

comments powered by Disqus