मौसम सुधरने के बाद आगे बढ़े अमरनाथ यात्री

मौसम सुधरने के बाद आगे बढ़े अमरनाथ यात्री


श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर को जाने वाले बालटाल मार्ग पर मौसम में सुधार के बाद अधिकारियों ने सोमवार दोपहर श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की इजाजत दे दी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुमेल से 6,000 से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा की ओर आगे बढ़ गए हैं। हमने बालटाल आधार शिविर से तीन किलोमीटर आगे दुमेल में भारी बारिश के कारण उन्हें रोक दिया था।

उन्होंने बताया कि अब मौसम में सुधार हुआ है इसलिए हम तीर्थयात्रियों को गुफा मंदिर की ओर बढ़ने की इजाजत दे रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि आधार शिविर से गुफा मंदिर तक यात्रियों को ले जाने वाली हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू हो गई है।
दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम आधार शिविर से सोमवार सुबह 2,500 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था गुफा मंदिर की ओर रवाना हो गया। इससे पहले सोमवार सुबह राज्य के राज्यपाल व श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अध्यक्ष एन.एन. वोहरा ने गुफा मंदिर में परम्परागत पूजा की। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 25, 2012, 15:47

comments powered by Disqus