Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 13:27

गुना (मप्र) : केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री एवं मप्र कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कोई भी बने, उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।
सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली जाते समय शुक्रवार शाम पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद कौन मुख्यमंत्री होगा, यह हमारे लिये महत्वपूर्ण नहीं है। हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और भाजपा का कुशासन समाप्त हो।
सिंधिया ने कहा कि मुझे सहित कांग्रेस की सभी समितियों के सदस्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के नेत्तृव में मप्र में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा बीते तीन दिनों में किए गए भूरिया व मेरे मध्य मतभेद पैदा कराने के प्रयास सफल होने वाले नहीं हैं।
सिंधिया का कहना था कि भूरिया से पूर्व में जो आत्मीय संबंध रहे हैं, वे आज भी कम नहीं हुए हैं। उन्होने कहा कि आगामी 11 सितम्बर को हम भूरिया व अजय सिंह के साथ बैठकर, कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उसे वैसे ही निभाने का प्रयास करुंगा जैसे पूर्व की जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास करता रहा हूं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 7, 2013, 13:27