Last Updated: Monday, January 14, 2013, 15:22
ग्रेटर नोएडा : घने कोहरे के चलते आज यमुना एक्सप्रेस वे पर 10 वाहन आपस में टकरा गए । इस हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं । यमुना एक्सप्रेस वे पर स्पोर्ट्स सिटी के पास घने कोहरे के कारण करीब 10 वाहन टकरा गए। उन्होंने कहा कि घटना सुबह करीब आठ बजे हुई । लगभग छह लोग घायल हुए जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया । बाद में और वाहनों के टकराने की खबर मिली जिसमें कुछ अन्य लोग घायल हो गए ।
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि हादसे में एक यात्री की संभवत: मौत हो गई है । हालांकि, पुलिस ने मौत होने से इनकार किया है । प्रत्यक्षदर्शी ने यह भी दावा किया कि 20 वाहनों की टक्कर हुई ।
यमुना एक्सप्रेस वे प्रबंधन ने कहा कि उन्होंने खराब मौसम में चालकों को धीमे चलने का निर्देश देने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाए हैं । इस 165 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे पर घना कोहरा था ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चालकों से हम यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सावधानी से चलने की अपील करते हैं । कैलाश अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि आज 11 घायल भर्ती किए गए । (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 15:22