Last Updated: Wednesday, August 17, 2011, 07:21

दिल्ली में यमुना का जलस्तर बुधवार को खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया. इस वजह से अधिकारियों ने यमुना से सटे निचले इलाकों को खाली करा लिया है. हरियाणा के हथिनीकुण्ड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यह स्थिति आई है.
सूत्रों के मुताबिक जल स्तर 204.64 मीटर तक पहुंच गया है और इसके 204.83 मीटर तक पहुंचने की आशंका है। हम लोगों ने आपातकालीन योजनाएं तैयार कर रखी हैं.
हथिनीकुण्ड बैराज से मंगलवार को 6,22000 क्युसेक पानी छोड़ा गया था जिससे दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.
दिल्ली के राजस्व मंत्री ए. के. वालिया ने मंगलवार को बताया कि सिंचाईं और बाढ़ नियंत्रण विभाग के नियंत्रण कक्ष यमुना के दोनों तरफ कार्य कर रहे हैं.
First Published: Wednesday, August 17, 2011, 12:52