युवती ने मेट्रो के आगे कूदकर की खुदकुशी

युवती ने मेट्रो के आगे कूदकर की खुदकुशी


नई दिल्ली : तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर एक युवती ने सोमवार को मेट्रो रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पिछले एक माह में यह इस तरह की पांचवीं घटना है। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। युवती की पहचान पश्चिमी दिल्ली में हरि नगर निवासी सीमा आनंद के रूप में की गई है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह 9.58 बजे की है। रेल द्वारका की ओर से आ रही थी, तभी युवती उसके सामने कूद गई। रेल की पटरियों से उठाकर उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बीएस गुर्जर ने कहा कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। शुरुआती जांच से पता लगा है कि वह अविवाहित थी। उसके परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है।
पिछले एक महीने में मेट्रो स्टेशन और रेल पटरियों पर खुदकुशी की यह पांचवीं घटना है। इससे पहले आठ मई को 22 साल के युवक ने मेट्रो रेल पटरी पर कूदकर जान दे दी थी। पांच मई को दक्षिणी दिल्ली के आईएनएस मेट्रो स्टेशन पर 55 साल के एक व्यक्ति ने अपनी जान देने की कोशिश की थी।

कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पर चार मई को एक अज्ञात महिला ने मेट्रो रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे एक दिन पहले तीन मई को एक बैंक में कार्यरत 25 वर्ष की युवती ने गुड़गांव में एमजी रोड मेट्रो स्टेशन की छत से कूदकर जान दे दी थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 00:10

comments powered by Disqus