Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 20:56
जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अजमेर में तैनात भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सर्किल आफिसर अजय सिंह को एक चिटफंड कंपनी के मालिक के खिलाफ चल रही जांच को हल्की करने के लिए अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी के माध्यम से एक लाख पचास हजार रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार को हिरासत में लिया है।
ब्यूरो ने आईपीएस अधिकारी अजय सिंह के अधीनस्थ सहायक पुलिस निरीक्षक प्रेम सिंह को डेढ लाख रूपये लेते हुए अजमेर में रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिरीक्षक उमेश मिश्र ने बताया कि वर्ष 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अजय सिंह सर्किल आफिसर (उत्तर) अजमेर के पद पर तैनात हैं। सिंह प्रोबेशन काल में कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सिंह ने एक चिटफंड कंपनी के खिलाफ चल रही जांच को हल्का करने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक प्रेम सिंह के माध्यम से डेढ लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी। प्रेम सिंह को आज रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रेम सिंह ने पूछताछ में रिश्वत की राशि अजय सिंह के कहने पर लेने की जानकारी दी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 20:56