`यूपीए सरकार का तमिलनाडु के प्रति सौतेला व्यवहार’

`यूपीए सरकार का तमिलनाडु के प्रति सौतेला व्यवहार’

`यूपीए सरकार का तमिलनाडु के प्रति सौतेला व्यवहार’ चेन्नई : तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार राज्य के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है और इससे संघीय व्यवस्था प्रभावित हो रही है। पार्टी अध्यक्ष ई मधुसुधानन और सुप्रीमो जयललिता की उपस्थिति में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में केंद्र की आलोचना की गयी।

एक प्रस्ताव लाया गया जिसमें कहा गया है कि केंद्र के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के गठन जैसे कदमों पर राज्यों से विमर्श नहीं करने, खाद्य सुरक्षा विधेयक लागू कर राज्य में प्रभावशाली पीडीएस को बाधा पहुंचाने, चीनी क्षेत्र को नियंत्रण मुक्त करने और डीजल कीमतों में बढोतरी से संघीय प्रणाली को नुकसान पहुंच रहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 9, 2013, 08:32

comments powered by Disqus